Rent Agreement:- New 2021 to Short format
निचे उदहारण के तौर पर शम्भू सिंह का नाम लिखा गया है :-
निचे उदहारण के तौर पर शम्भू सिंह का नाम लिखा गया है :-
In Hindi :-
किरायानामा
मकान मालिक :- शम्भु सिंह वल्द – रामदयाल सिंह सा०-................................ वार्ड नं०
24,पो ० + थाना – रक्सौल , जिला – पूर्वी चम्पारण
किरायदार :- पंकज कुमार सिंह वल्द – सलेन्द्र सिंह सा०-
.................... , थाना – दरैवा, जिला सिवान
मकान
का किराया – 5500/- पचपन सौ रुपैया मात्र
किराया
कि अवधि :- 11 माह
चूँ एराजी मवाजी एक फ्लैट , दो रूप बाथरूम किचन के साथ
साकिन ...............Address................ में स्थित अपने मद नं 2 को किराया पर दिया है
| जिसे किरायदार 1/4/2017 से किराए पर रह रहे है | उस मकान को आवासीय उपयोग में
लायेंगे | वो किरायदार किसी भी प्रकार का अवैध समान उक्त फ्लैट में नही रखेंगे |
अगर अवैध समान पकड़ा जाता है तो इसमें किरायदार दोषी होंगे | इसमें मकान मालिक को
कोई जबाव देहि नहीं होंगे | प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में किराया की राशि मकान
मालिक को देंगे | इसमें किसी प्रकार का हल्ला हुजत नहीं करेंगे | मैं किरायदार को
अच्छी तरह जानता एवं पहचानता हूँ इसलिए यह किरायानामा बना रहे है कि समय पर काम
आवे |
ह०
किरायादार ह०
मकान मालिक
कृपया मदद के रूप में निचे दिए गये QR Code के माध्यम से दान करें |
0 Comments