आपके स्कुल के दिनों में अपने शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक के पास काफी आवेदन दिए होंगे छुटियो के लेकिन क्या आप जानते है कि अगर आपका 10वीं के मार्कशीट एवं अन्य प्रमाण पत्र के नाम में कोई गलती हो जाये तो उसका सुधार कैसे करेंगे | इस लेख में हम जानेंगे कि अगर 10वीं की मार्कशीट में अगर कोई गलती हो जाती है तो उसका कैसे सुधार करें इस Application for Marksheet Correction के आर्टिकल में |
10 वीं के मार्कशीट एवं अन्य original certificate में सुधार की जरूरत क्यों होती है ? इसे भी समझिये ?
10 वीं की परीक्षा के बाद से ही बच्चो में नौकरी पाने एवं आगे की पढ़ाई के लिए उत्सुकता होती है | आगे की पढ़ाई में एवं नौकरी के वक्त आपके documents verification के वक्त कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए आपको अपने Matriculation or Other Documents, Marksheet में नाम एवं अन्य जानकारी सही होना जरुरी है | अगर आप पहले से सुधार करके नहीं रखेंगे तो हो सकता है आप नौकरी से छट जाये | तब आपको काफी दुःख का अनुभव होगा |
Application-for-Marksheet-Correction |
इसलिए आप इस लेख को पढ़ के अच्छे से समझ ले कि आप नाम एवं अन्य जानकारी का सुधार कैसे करेंगे और उसे प्राप्त करेंगे करेंगे |
Post :- 1. How to write an Appication for Matriuclation Marksheet Correction? पहले इसे पढ़ ले |
Post 1 में सुधार के लिए सारी जानकारी दे दी गई है | अब जब आप Post 1 का कार्य पूरा कर देंगे तो सुधार होने के बाद जब आप BSEB Office Muzaffarpur या Patna जायेंगे तो आपको अपना सुधार हुआ मार्कशीट या सर्टिफिकेट लेने के लिए भी शपथ पत्र देना होगा जो निचे लेख में आपके लिए अधिवक्ता से लिखा कर डाला गया गई |
I, KUSHWAHA S/O MAHTO R/O VILLAGE- _________ PO & PS – _________ DISTRICT-________ do hereby solemnly affirm and declare as follows :-
1. That I have
my above address and Aadhar No. xxxx xxxx 0000.
2. That I
passed Intermediate Examination in 1988 in which my Roll No. 00000 and Reg No.
0000/1985.
3. That after
correction of Marksheet in B.S.E.B. office the original certificate is necessary
for me in future.
4. That the receipt
Money deposited in board office through receipt no. 00008 dated 06-07-2021 for
the correction certificate.
5. That I solicit this affidavit for getting the original correction certificates from B.S.E.B. Muzaffarpur office.
Deponent
Declaration
I, KUSHWAHA again declare that all the contents of this affidavit are true in the best believe of my knowledge . Deponent
नोट :- आशा करता हूँ कि आपको जानकारी पसंद आयी होगी अगर इससे संबंधित एवं अन्य किसी जानकारी के लिए आप हमें कमेंट करे | हम वादा करते है कि आपके लिए वह जानकारी मुफ्त में लेकर अपने इस ब्लॉग पर आयेगे |
Thanks
S.K. Sharma
0 Comments