सेवा में ,
श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय
थाना रक्सौल
महाशय,
निवेदन है की मेरी पुत्री ___________ कुमारी कल
दिनाक 19.06.2017 को करीब 12 बजे घर से सामान खरीदने ___________ बाज़ार में गई परन्तु
दो बजे तक घर वापस नही आई तो खोज बीन शुरू किया परन्तु पता नही चल सका |
(नोट :- आपके साथ जो भी हुआ है वो आप खुद से डाले)
खोज बीन के दौरान
आज भुट प्रसाद पे० स्व० रघु प्रसाद साकीन आश्रम रोड ने बताया है की
कल दिनाक 19.06.2017 को रक्सौल मोति जाने वाली लगभग 4 बजे शाम की गाड़ी में
मोतिहरी जाने के क्रम में अंजली कुमारी को सूर कुमार पे० कैलाश साकीन G.S Commication M.S Collage Gate मोतिहारी सामने वाले के साथ उसी ट्रेन से जा रही
थी | ऐसा लगता है की सूर कुमार ने मेरी पुत्री का अपरहण कर लिया है |
अत: श्रीमान से अनुरोध है की अपने स्तर करवाई किया जाय तथा मेरी पुत्री को
अपरहण कर्ता से मुक्त कराया जाय जिसके लिए मैं श्रीमान का आभारी रहूँगा |
श्रीमान का विश्वासी
Sir,
0 Comments