lic name correction |
आज हम इस लेख में जानेंगे कि कैसे अपने L.I.C. पालिसी में अपना नाम आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र , बैंक पासबुक के अनुसार अपना नाम बदले |
Affidavit for name change in LIC policy, How to Change Name is L.I.C policy (Life Insurance Corporation of India), LIC me name kaise change kare in hindi, LIC me name correction kaise kare, lic name change, lic name update, lic name correction
LIC me name correction kaise kare यह समस्या आज कल काफी बढ़ गई है देखा गया है कि अधिकतर लोग LIC Policy के वक्त agent को दूसरा नाम या नाम के लिखावट में कुछ गलतिया हो जाती है, कभी कभी नाम में surname ही छुट जाता है और LIC Policy का नाम आधार, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, एवं अन्य दस्तावेजो से मेल नहीं खाता |
लोग LIC Policy खुलवा तो लेते है और किस्ते में भरते रहते है पर जब पैसे निकालने कि बारी आती है तो उनके ही पैसे उन्हें समय पर नहीं मिल पाते, यह सिर्फ इसी वजह से होता है कि आपका नाम आपके LIC Policy ने मेल नहीं खा रहा होता है, Name does not match in LIC Policy
LIC me name correction kaise kare यह समस्या बन जाती है इस समस्या के सामाधान के लिए आपको अपने कचहरी जाना है जहाँ First Class Magistrate बैठते हो या LIC me name correction kaise kare इसके लिए आप Notary Public के पास भी जा सकते है.
LIC me name correction kaise kare इसके लिए आप पहले इस प्रकार का शपथ पत्र बनवा ले, यह शपथ पत्र बिहार के निवासियों के लिए है :-
Affidavit for name change in LIC policy
कार्यपालक दण्डाधिकारी/ लेख्य प्रमाणक
.....................................
मैं रामबाबू प्रसाद उर्फ़ रामबाबू पिता – ध्रूप प्रसाद , ग्राम- ........... , वार्ड नं० ......., पोस्ट .................. थाना – ......... जिला – ................ राज्य............... पिन कोड.......... आधार नं............ सच – सच हलफन ब्यान निम्नलिखित करता हूँ :-
- यह कि L.I.C. Branch ................................ में मैं पॉलिसी धारक हूँ | जिसमे मेरा पॉलिसी नं० ........................................ है | जो पॉलिसी मेरे रामबाबू प्रसाद के नाम से है |
- यह कि मेरा आधार कार्ड एवं पैन कार्ड रामबाबू के नाम से है |
- यह कि मैं रामबाबू प्रसाद एवं रामबाबू दोनों नामो से जाना वो पहचाना जाता हूँ | जिस वास्ते यह शपथ पत्र है |
सत्यापन
मैं रामबाबू प्रसाद उर्फ़ रामबाबू पुन: घोषणा करता हूँ कि उपरोक्त सारी बाते मेरे जानकारी में सत्य वो दुरुस्त है |
ह० प० अधिवक्ता ह० शपथकर्त्ता
0 Comments