kirayanama format |
किरायानामा फोर्मेट इन हिंदी |
आँगनबाड़ी हेतु किरायानामा कैसे बनता है |
किरायानामा (एग्रीमेन्ट)
1. नाम किरायादार :-
2. नाम मकान मालिक :-
3. किसिम वोसिका :- किरायानामा (Agreement)
4. किराया की अवधि :- 11 (एग्यारह) माह के
लिए |
5. किराया की राशि :- रुपया प्रतिमाह होगी |
6. किरायानामा की विषय वस्तु :- मौजा थाना नं०
खाता खेसरा रकबा
चौहदी
उ०- द०-
पू०- प०-
किरायादार मकान का उपयोग आँगनबाड़ी केन्द्र
संचालन एवं केंद्र की गतिविधि के लिए करेंगे | मकान का क्षेत्रफल
.............................................. वर्गफीट होगा, निर्धारित अवधि में मकान
खाली नहीं कराया जाएगा | यदि आवश्यक है तो इसकी माकूल सुचना किरायेदार को देनी
होगी एवं सरकार द्वारा निर्धारित दर पर मकान भाड़े का भुगतान किया जायेगा | केन्द्र
पर पानी एवं बिजली व शौचालय की सप्लाई सुचारू रूप से देने की जिम्मेवारी मकान
मालिक की होगी | मकान मालिक किरायेदार के सगे – संबंधी नहीं है |
ह० महिला ह० किरायेदार ह० मकान मालिक
पर्यवेक्षिका
केन्द्र
कोड सं०-
0 Comments