Bihar Ration Dealer Affidavit Format - Information Related about Dealer Document Verification
![]() |
consent-letter-for-delarship-govtoffice-format-bihar-rationcard |
बिहार के हर क्षेत्र के लिए एक राशन डीलर या वितरक होता जिसका कार्य सरकार द्वारा मिलने वाले राशन कि सुविधाओं को आम गरीबो तक पहुँचाना ताकि गरीब परिवार अपना जीवन सुचारू रूप से चला सके व सरकार द्वारा मिलने वाली लाभ ले सके |
बिहार में राशन वितरक के लिए पुराने डीलर की जगह खाली हो जाने पर व आकाश्मिक दुर्घटना होने पर उपरोक्त रिक्त जगह को भरने के लिए फॉर्म उपलब्ध कराई जाती है जो अनुमंडल स्तर पर इसकी नियुक्ति होती है | लोगो का ऐसा कहना भी है कि इसकी नियुक्ति कि जानकारी काफी कम लोगो तक ही हो पाती है |
बिहार डीलर की नियुक्ति उसके शैक्षणिक आधार पर होती है | जिसके लिए सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ ही उस राशन डीलर के लिए नामांकित व्यक्ति से उसके सभी कागजात जो उसने जमा कराय है उसकी सत्यता के रूप एक शपथ पत्र की मांग कि जाती है जिसके संबंध में निचे में एक शपथ पत्र का प्रारूप दिया गया है : -
आप सहमति पत्र कई जगहों पर मांगी जाती होगी प्रत्येक क्षेत्रो के लिए यह सहमति पत्र अलग अलग हो सकता है, सिवाय इसके की इसमें की कुछ बाते सभी सहमति पत्र व सत्यापन पत्र में एक ही होंगी |
बिहार राशन डीलर शपथ का प्रारूप को आप अपने नजदीकी या अनुमंडल में लेख्य प्रमाणक जिसे नोटरी पब्लिक भी कहा जाता है उसके माध्यम से करा सकते है | आपको निचे दिया गये प्रारूप को एक शपथ - पत्र के फॉर्म या सादे कागज या स्टाम्प पेपर 100रु का लगाकर उसपे प्रिंट करा नोटरी पब्लिक के हस्ताक्षर करा के सत्यापन में जमा करा सकते है |
"एक मात्र ईश्वर - श्री कृष्ण जिसे जानने के बाद आपकी दुनिया खुशियों से भर जाएगी"
Click here to Buy Now --- Bhagwat Geeta One and Only True in Our life story.
Ration Card Dealer Document Verification Affidavit Format :-
समक्ष,
लेख प्रमाणक,
रक्सौल, पूर्वी चम्पारण
शपथ पत्र
मैं अधोहस्ताक्षरी श्री राम (अपना नाम) सुपुत्र श्री दशरथ (अपने पिता का नाम) पता–
अयोध्या (अपना पूरा पता) पूर्वक घोषणा करता/करती हूँ कि –
(क) मेरे /हमारे विरुद्ध किसी प्रकार का अपराधिक मामला किसी भी
न्यायालय में विचाराधीन नहीं है।
(ख)मुझे / हमे किसी सरकारी / अर्धसरकारी प्रतिष्ठान द्वारा Debar,
Blacklisted एव विगत एक वित्तीय
वर्ष के अंदर विखंडित नहीं किया गया है।
(ग) मेरा / हमारा कोई निकटतम संबंधित (अभिप्राय है पति/पत्नी,
माता / पिता, भई / बहन तथा इस तरह के ससुराल पक्ष के संबंधी) संबंधित
कार्य प्रमंडल के कनीय अभियंता / सहायक अभियंता / कार्यपालक अभियंता / प्रमंडलीय
लेखा पदाधिकारी / लेखापाल के रूप में कार्यरत नहीं है।
(घ) निविदा में संलग्न सभी प्रमाण पत्र,
कागजात विवरणी जाली एव गलत नही है।
0 Comments