The First Exit Poll Stock Market Scam in India 2024 Story in Hindi

 The First Exit Poll Stock Market scam in India, Mr. Rahul Gandi say It is BJP Leader Narendra Modi Scam in 2024. Read in Hindi 

First Exit Poll StockMarket Scam 2024


इस हेरा - फेरी का उजागर कांग्रेस के प्रसिद्ध नेता राहुल गांधी द्वारा किया गया और उन्होंने इस घोटाले की निष्पक्ष जाँच हेतु न्यायपालिका से गुहार भी लगाई | 

Exit Poll Stock Market Scam की शुरुवात

अब हमें समझना होगा कि यह घोटाला का शुरुवात कहा से हुआ, आपने ध्यान दिया होगा कि भारत वर्ष में चुनाव होने के कुछ महीने पूर्व ही संसद में मोदी जी अपने भाषण में यह कहते है कि इस बार 400+ पार | 

भारत वर्ष के नये invester जिन्होंने हाल ही में निवेश करना शुरू किया था वो तो यह देख रहे थे कि जबसे मोदी जी की सरकार आई है Stock Market दो गुनना से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है | 

हमें यह बात स्वीकार करनी होगी की मोदी जी की सरकार आने के बाद ही सस्ते इन्टरनेट सेवा का लाभ जन जन तक मिल सका | यदि इतना बड़ा बदलाव नहीं आया होता तो अब भी भारत के अमीर लोग ही निवेश कर रहे होते |

Stock Market Invester Interest in Market. 

Stock Market में निवेश बढ़ने के साथ ही लोगो को इसमें रूचि बढ़ने लगी और जब नरेन्द्र मोदी जी नें अपने इंटरव्यू Digital Media पर दे रहे थे तब उन्होंने यह कहा की 4 जून से पहले निवेश करने हो | मोदी जी को चाहने वाले तो बहुत निवेशक है जिन्होंने बिना सोचे समझे कि इस बात में कितनी सच्चाई है या हो भी सकता है या नहीं | वह समझ नहीं पाये | 

सारे मिडिया चैनल चुनाव से पहले से ही 400+ पार का नारा गुजने लगा जो होना बिल्कुल नामुमकिन था | भारत वर्ष के लोगो ने BJP अध्यक्ष की वह बात ही नहीं सुनी जिसमे उन्होंने अपने ही संघ का समर्थन की जरूरत नहीं है इसका जिक्र किया था | यहाँ RSS संघ की बात हो रही है | 

BJP में जितने भी सांसद हुए और उचे पद पर बैठे है वह कही न कही से RSS से जुरे लोग रहे है | आज भारत वर्ष में संघ परिवार का ही सोच है जिसके कारण आज इतनी उनत्ती हो पाई | 

ध्यान देने वाली बात है कि केवल दैनिक भास्कर हिन्दी पेपर ही 400 से निचे की सिटे बता रहा था | 

अब समझने योग्य बाते - 

इसमें पैसा किसका डूबा - देखा जाये तो वे लोग जो Stock Market में Trading करते है एवं कम समय के लिए निवेश करते है उन्हें काफी नुक्सान हुआ | लेकिन हमें यह भी देखना चाहिए कि लोग INDIA गठबंधन पर कितना कम भरोसा करते है कि उनके सीटे बढ़ जाने मात्र से लोग निवेश करने की वजाय अपने शेयर को बेचने लगे | 

लोगो ने जब 4 जून को देखा की नरेन्द्र मोदी की स्थिर सरकार आने वाली है तो उसके अगले ही दिन से Stock Market पुन: अपने ऊपर के लेवल तक पहुँच गया | 

तर्क - विपक्ष ने भारत वर्ष में लोगो में वेहम बनाकर वोटो की राजनीति की उन्होंने गरीबो और अल्पसंख्यको को 8500/- रु प्रति माह व 100000/- रु का गारंटी कार्ड मांग देकर वोटो का मैनुपलेषण किया, व सविंधान को खतरे में चला जाने का अफवाह फैलाया  जिसके कारण वोटो में उलट फेर हुआ | 

जिसके बाद दुनिया का सबसे बड़ा और पहला Exit Poll Scam Bharat में हुआ | जिसमे निवेशको के 33.4 Lac करोड़ दुब गये | 

अपने जीवन में उन्नति चाहते है तो आज ही ख़रीदे भागवत गीता -  BUY NOW !!

Disclaimer : इस लेख में किसी भी बात की पुष्टि courtcasebook नहीं करता है यह अभी बाते News channel  एवं Social media कि है | इस विषय में अधिक जानकारी के लिए आप bbc.com पर बढ़ सकते है |


Post a Comment

0 Comments