New Bihar Bhumi Survey 2024 : बिहार में शुरू हो गया जमीन का सर्वे जानिए सर्वे में क्या लगेगा ?

 Bihar Bhumi Survey 2024 started dated on  20 August 2024 in Bihar States, Bihar Government start Land survey to solve land related cases, Bihar Jamin survey is online and offline both process are available. If you in your village recommended join offline process but if you not join online Bihar Land survey. website are available drs bihar, search on google, first link are official website. all process are step by step written in this Blog Post.

Bihar-Bhumi-Survey-2024

Bihar Jamin Survey 2024 : बिहार सरकार के द्वारा जमीनी विवादों को कम करने के लिए, व आये दिन हो रहे जमीनी विवादों में जान - माल की क्षति को रोकने के प्रयास के लिए बिहार सरकार ने बिहार के समस्त जमीनों का सर्वे का कार्य शुरू किया था जिसमे से कई जिलो का सर्वे की प्रक्रिया कुछ पूरी भी हुई है और कुछ जमीनों का सर्वे या ऐसा भी कहा जा सकता है कि अभी काफी जमीन का सर्वे होना बाकी है | 

बिहार सरकार इस सर्वे के माध्यम से यह भी जानकारी लगाना चाहती है कि बिहार की कितनी प्रतिशत आबादी बिहार की सरकारी सम्पतियो पर कब्ज़ा करके बैठी हुई है, एवं बिहार में चल रहे वाद विवाद को भी कम किया जा सके, घरेलु जमीनी विवादों के कारण हो रहे तनाव व विवाद कम हो जाये इसके लिए बिहार सरकार ने यह फैसला लिया | इस लेख में बिहार भूमि के सर्वेक्षण में क्या महत्वपूर्ण कागजात है इसमें बारे में बताया गया है एवं आप अपने क्षेत्र के सर्वेक्षण की तिथि कैसे देखेंगे एवं उसका Official Portal कोनसा है इसकी पूर्ण जानकारी दी गई है | 

Read Also - 

वंशावली कैसे बनाया जाये ? यह जान लेना जमीनी सर्वे के लिए आवश्यक है |

अंचल से अपनी भूमि का नापी कैसे होता है ?

जमीन के दस्तावेज में क्या लिखा होता है पढ़े पूरा मजमून | कैसे लिखते है दस्तावेज 

बिना किसी जमीनी पेपर के लोन कैसे ले ? कुछ ही मिनटों में जाने पूरी सच्चाई |


Bihar Bhumi Survey 2024 New update benefits by Bihar Government - अपने जमीन का सर्वे क्यों करवाना आवश्यक है ? जाने 

बिहार भूमि सर्वे के अंतर्गत सभी प्रकार कि जमीन खतियानी, रैयती, पूर्व से जो भी भूमि है दादा, परदादा, परबाबा, बाबा आदि के नाम से उसका सर्वे करके वर्तमान में उस भूमि पर दखल कब्ज़ा किसका है व मालिकाना हक़ जिस व्यक्ति का है उसके नाम से ऑनलाइन में दर्ज करने के लिए इस बिहार भूमि सर्वे में आपका होना अति आवश्यक है, यदि आप बिहार से बाहर काम कर रहे तो जमीन के सर्वेक्षण के दिनों में आप बिहार आइये, अन्यथा कार्यालय के चक्कर काटते काटते सालो बीत जायेंगे | और रिश्वत अलग से देना होगा | 

बिहार में दाखिल ख़ारिज विवाद वैसे ही काफी बढ़ चुका है और गरीबो, एवं मजदूरो की मेहनत की कमीनी अब भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता के यहाँ वाद दाखिल करने में लग जा रही है, अब जो मजदुर 6000 हजार रूपया महीने का कमाता होगा लगता नहीं इस जीवन में उसका दाखिल - ख़ारिज होकर उसके नाम से लगान रसीद मिल भी पायेगा | 

ये जरुर पढ़े - 

बिहार दाखिल ख़ारिज कैसे कराये, लगान रसीद अपने नाम से कैसे कराना होता है, पूरी जानकारी -  क्लिक करके पढ़े पूरी जानकारी |

Bihar Jamin Survey में रैयत (यानि जमीन मालिक) का कर्तव्य क्या - क्या है ?

  • किस्तवार एवं खानापुरी के समय रैयत को यथासंभव जमीन पर उपस्थित रहना चाहिए।
  • जरूरत पड़ने पर सरजमीन पर भी घूमकर अपनी जमीन की चौहद्दी बताना चाहिए। अपनी जमीन की मेड़ को ठीक-ठाक बना दें और उसे सीमांकित कर लें।
  • जमीन का विवरण चौहद्दी के साथ प्रपत्र-2 में खेसरावार भरकर शिविर में जमा कर दें।
  • स्व-घोषणा (प्रपत्र-2) के साथ निम्न कागजात संलग्न करें
  •  जमाबन्दी संख्या की विवरणी / मालगुजारी रसीद की छाया प्रति (यदि उपलब्ध हो तो)।
  • खतियान की नकल (यदि उपलब्ध हो तो)।
  •  मृत जमाबन्दी रैयत की मृत्यु की तिथि / मृत्यु प्रमाण पत्र की छाया प्रति। 
  • आवेदक या हित अर्जन करनेवाले का मृतक का वारिस होने का प्रमाण।
  •  सक्षम न्यायालय का आदेश हो, तो उसकी सच्ची प्रति ।
  • रैयत अपनी वंशावली प्रपत्र 3 (1) में भरकर संलग्न कागजात के साथ शिविर में जमा करेंगे
  • प्रपत्र-7 एवं L.P.M. मिलने के बाद ठीक से जाँच कर लें, गलत होने पर प्रपत्र-8 में आपत्ति दें।
  • सुनवाई के दौरान ससमय उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें।
  • प्रारूप अधिकार अभिलेख / मानचित्र की जाँच कर लें, गलती हो तो प्रपत्र-14 में आपत्ति दायर करें।
  • अंतिम रूप से तैयार अधिकार अभिलेख एवं मानचित्र का अवलोकन कर लें, गलत हो तो प्रपत्र 21 में आपत्ति दें।
  • अधिकार अभिलेख (खतियान) की एक प्रति शिविर या बंन्दोबस्त कार्यालय से अवश्य प्राप्त कर लें।
Important Link - 

Bihar Bhumi Survey Link

 Click Here

Bihar Jamin Survey Form Download Link

 Click Here

Official Website

 Click Here

Telegram

 Click Here        


Post a Comment

0 Comments